महराजगंज ,हड़कंप:पोखरे की खुदाई में मिला हैंड ग्रेनेड ,थाना क्षेत्र के गोपालपुर शाह गांव में मनरेगा से हो रहा है पोखरे का सुंदरीकरण
मजदूरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हैंड ग्रेनेड को लिया अपने कब्जे में
एस पी ने बम निरोधक दस्ते को दिए जांच के निर्देश
फरेंदा थाना क्षेत्र के गोपालपुर शाह गांव में पोखरे का खुदाई एवं सुंदरीकरण का काम मनरेगा से हो रहा है।खुदाई के दौरान हैंड ग्रेनेड मिलने से मजदूरों सहित गांव में हड़कंप मच गया।मजदूरों की सूचना पर पहुंची फरेंदा पुलिस ने हैंड ग्रेनेड को अपने कब्जे में ले लिया।पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने बम निरोधक दस्ते को जांच का आदेश दिया है।
फरेंदा थाना पुलिस के अनुसार शुक्रवार को गोपालपुर शाह गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास मनरेगा योजना से पोखरे की खुदाई एवं सुंदरीकरण का काम चल रहा था।की इसी दौरान मिट्टी में दबा एक हैंड ग्रेनेड मिला।हैंड ग्रेनेड में पिन ???? भी लगा था।मजदूर उसको हाथ में लेकर देखने लगे।
उसी दौरान किसी ने जब यह बताया की,यह हैंड ग्रेनेड बम है।तो मजदूरों सहित गांव में हड़कंप मच गया।हैंड ग्रेनेड को सुरक्षित स्थान पर रख लोग दूर से देखने लगे।
मजदूरों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दिया,और ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची फरेंदा पुलिस हैंड ग्रेनेड को अपने कब्जे में ले लिया।
बम डिस्पोजल दस्ते को बुला कर जांच कराई जा रही है।
गोपालपुर शाह गांव में पोखरे की खुदाई के दौरान मिले हैंड ग्रेनेड के बाबत क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
ग्रेनेड आया कहां से? कौन लाया होगा? क्या इधर भी आतंकी आते हैं? आदि तमाम तरह की चर्चा क्षेत्र में होती रही,लोग अपने – अपने तरह से कयास लगाते रहे।अधिकांशतः पाक सीमा क्षेत्र में ही इस तरह का हैंड ग्रेनेड मिलता रहता है। वहीं लोग यह भी कहते हुए सुने गए की,पहले पोखरों और कुओं की खुदाई में बम का इस्तेमाल होता रहता था।ऐसा भी हो सकता है कि यह उसी दौरान का हो।तो कहीं – कहीं यह भी सुनने को मिला की कोई इसको छिपाने के लिए पोखरे में फेंक दिया होगा।
✧ सोमेंद्र मीना पुलिस अधीक्षक महराजगंज :- ने कहा कि फरेंदा थाना क्षेत्र के गोपालपुर शाह गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास मनरेगा से हो रही पोखरे की खुदाई में एक हैंड ग्रेनेड मिला है। जिसमें जंग लगा हुआ है,और वह निष्क्रिय है।बम डिस्पोजल टीम को बुलाकर हैंड ग्रेनेड को पूरी तरह निष्क्रियता सुनिश्चित कराई जाएगी,तथा इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Leave a Reply