खंडवा जिले के इनपुन भोगवा पुनर्वास में भारतीय बौद्ध महासभा इनपुन भोगावा सनावद द्वारा तथागत भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई
इनपुन भोगावा पुनर्वास में बौद्ध विहार के निर्माण का शिलान्यास कर बोधी वृक्ष लगाया गया बौद्ध विहार का निर्माण बौद्ध भंते जयवर्धन बौद्ध रामेश्वर जी पंचोली शिक्षक महोदय द्वारा बौद्ध विहार निर्माण के लिए अपनी जमीन दान की । तथागत भगवान बुद्ध की जयंती वह बौद्ध विहार निर्माण का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों ने भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री धम्मदीप बौद्ध ने तथागत भगवान बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने त्रिशरण और पंचशील का महत्व बताया । डॉक्टर संगीता डांगे ने महिलाओं को पाखंडवाद व अंधविश्वास से दूर रहने का संकल्प दिलाया व संविधान में निर्मित अधिकारों के बारे में बताया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित श्री रमेश अंजना जी सरपंच जूना पानी श्री राजेंद्र, नंद किशोर कोचले, श्री राजेश खोड़े श्री रितेश कस्तूरे ,बिहारी सिटोले सावन यादव , अनिल सिटोले संतोष सिटोले औंकार चौहान आदि सैकड़ो कार्यक्रम का उपस्थित थे
साथियार्थ न्यूज़ से न्यूज़ एडिटर आशाराम कुंडले खरगोन