भट्टों पर मिट्टी भंडारण कर रहे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिसिंग लिंक सड़कों का हो रहा नुकसान,जिला परिवहन – खनन विभाग बेखबर
(अलिशेर) नोहर… हनुमानगढ़… राजस्थान
नोहर चारणवासी क्षेत्र की मिसिंग लिंक सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोडिंग वाहनों से नुकसान हो रहा है। लोगों द्वारा बार-बार मांग करने के बावजूद खनन व जिला परिवहन विभाग सुध नहीं ले रहा।
बताते चलें कि इन दिनों फसल कटाई के बाद खाली खेतों से भट्टा संचालक किसानों को लालच देकर उपजाऊ लाल मिट्टी को ईंटें बनाने के लिए खरीद कर ओवरलोडिंग ट्रैक्टर- ट्राली से भट्टों पर भंडारण करवा रहे हैं। जसाना से मेहणा खेडा,चक नौ केएन एन से रतनपुरा जाने वाली मिसिंग लिंक सड़कों पर इन दिनों मिट्टी ढुआई का कार्य तेजी से चल रहा है। गत दिनों खनन विभाग ने एक कार्रवाई की थी लेकिन भट्टा संचालक सड़कों को क्षति पहुंचाने में बाज नहीं आ रहे। निजी स्वार्थ के लिए सरकारी संपति का उपयोग कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। दो – तीन साल पूर्व बनी सड़कें टूट रही है। वहीं ओवरलोड ट्रैक्टर – ट्राली चालक आ-जाने वाले वाहनों को साइड तक नहीं दे रहे। ऐसे में सड़क नुकसान के साथ लोगों का आवागमन करना कठिन हो गया।
आए दिन ओवरलोडिंग वाहन चालक अन्य वाहन चालकों के साथ साइड की बात पर झगड़ा करते है। वहीं कुछेक भट्टा संचालक सड़क की बाउंड्री में मिट्टी के ढेर लगवा रहे है। पीडब्ल्यूडी विभाग भी सड़कों को क्षति पहुंचाने की जानकारी के बावजूद अंकुश नहीं लगवा रहा। कार्यवाहक एक्सईएन शंशाक वर्मा ने बताया कि ओवरलोडिंग वाहनों पर अंकुश के लिए जिला परिवहन विभाग को पत्राचार किया गया है।
सत्यार्थ न्यूज चैनल संवाददाता अलिशेर नोहर +919785510338


















Leave a Reply