Advertisement

हिंडौन सिटी- जल जीवन मिशन कार्य अधूरा पड़ा भीषण गर्मी में पेयजल समस्या

http://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर विक्रम हिंडौन सिटी 19मई 2024

 

जल जीवन मिशन कार्य अधूरा पड़ा भीषण गर्मी में पेयजल समस्या गहराई जबकि उपखंड क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में जल जीवन मिशन का कार्य करीब दो वर्ष से अभी तक पूरा नहीं हुआ जबकि फुलवाड़ा में करीब 28से अधिक ढाणियों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही हैं जिससे भीषण गर्मी में ढाणियों से दो तीन किलो मीटर दूर जाकर महिलाएं कुओं से पानी भर कर लाती है तेज धूप के चलते रोजाना महिलाओं को करीब आठ या नौ चक्कर पानी का लेकर आना पड़ता है जिससे उनको दोपहर में उनका दिन भर वही कट जाता है बीमार हो जाती है फलवाड़ा में करीब पौने चार करोड़ की लागत से एक टंकी और पांच नलकूप है जिसमें करीब बारह, तेरह हजार आबादी को पीने का पानी की सुविधा उपलब्ध करा नी थी लेकिन संवेदक द्वारा अधूरा कार्य छोड़ने से ग्रामीणों को जल जीवन मिशन की दो मैं भी सुविधा नहीं मिल पाई जबकि जल जीवन मिशन में क्षेत्र में 1123 नल कनेक्शन करने थे लेकिन गांव में अभी तक पाइपलाइन तक नहीं भेजी सहायक अभियंता के द्वारा बताया गया है कि नल कूपो से मिलान करना बाकी है संवेदक द्वारा छोड़ गए अधूरे कार्य कार्य को करवाने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है शेष कार्य

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!