Advertisement

ललितपुर : साक्षी महाराज ने झांसी ललितपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में कस्बा बानपुर में की विशाल आम जनसभा।

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव 

दिनांक 16/05/2024

जिला ललितपुर जगह बानपुर 

 

• साक्षी महाराज ने झांसी ललितपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में कस्बा बानपुर में की विशाल आम जनसभा।

satyarath.com

• कांग्रेस सपा पर खूब गरजे साक्षी महाराज 

 

ललितपुर/बानपुर । कस्बा बानपुर मे झाँसी ललितपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में उन्नव सांसद साक्षी महाराज ने महाराजा मर्दन सिंह क्रिकेट ग्राउंड पर विशाल आम जन सभा को संबोधित किया । साक्षी महाराज का मंडल बानपुर के सभी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर स्वागत किया । विशाल आम जन सभा को संबोधित करते हुए सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि मोदी योगी सरकार में हर वर्ग के व्यक्ति के लिए हर एक योजना का लाभ पहुंचा है उन्होंने सरकार की योजनाओं को बनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार 5 किलो गेहूं प्रति माह नि शुल्क दे रही है व 5 लाख का नि शुल्क इलाज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से हो रहा है ।उन्होंने कहा कि 20 मई को होने वाले मतदान में आप सभी कमल का बटन दबाकर अनुराग शर्मा को विजयी बनाएं व केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनाएं । अनिल नायक सुनील चौरसिया एवं कार्यकर्ताओं ने साक्षी महाराज के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

satyarath.com

जन सभा में राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ , जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन , देवेन्द्र सिंह पूर्व विधायक , मोंटी भैया , हरीराम निरंजन जिला संयोगजक , मंडल अध्यक्ष अरुण प्रकाश द्विवेदी , जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर आशीष रावत ,रविन्द्र नामदेव , देवेन्द्र कुमार गुप्ता , रामपाल राजपूत , रामस्वरुप राजपूत , अनिल नायक , सुनील चौरसिया , अंकित पांचाल , अंचल साहू , बब्बू राजा , दिग्विजय झाँ , भईयन झाँ , दीपक गौर , राजबहादुर परमार , सचिन खटिक , रामप्रताप परमार अजनौरा , अवध बिहारी पटैरिया , प्रमोद श्रीवास्तव , दिनेश विदुआ व बड़ी संख्या में मंडल बानपुर के कार्यकर्ता व क्षेत्र की जनता उपस्थित रही ।

सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!