Advertisement

बस्ती।अधिकारियों ने भट्टे में डाल दिया पानी, अपना दल एस में रोष डीएम से भट्ठा चलवाने की मांग

अधिकारियों ने भट्टे में डाल दिया पानी, अपना दल एस में रोष,डीएम से भट्ठा चलवाने की मांग

रिपोर्टर-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश


बस्ती । हर्रैया तहसील क्षेत्र के बनगवा खास स्थित ईट भट्टे पर बिना कोई सूचना दिये अधिकारियों द्वारा पक रहे ईटों पर पानी डाल देने का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में भट्ठे के मालिक एवं अपना दल एस के हर्रैया विधानसभाध्यक्ष चिन्ताराम वर्मा जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को पत्र सौंपा। मांग किया कि मामले की जांच कराकर ईट भट्टा को चलाये जाने की अनुमति दिया जाय।

डीएम को सम्बोधित पत्र में चिन्ताराम वर्मा ने कहा है कि 15 मई बुधवार को उनके बनगवा खास स्थित ईट भट्टे पर प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह, खनन विभाग के अधिकारी प्रशान्त यादव, अग्निशमन विभाग के अधिकारी, हल्का लेखपाल दुर्गेश द्विवेदी परशुरामपुर थाने की पुलिस के साथ पहंुंचे और पक रहे ईटों पर पानी डालने लगे। भट्टे पर मौजूद मुंशी ने जब कहा कि आप लोग बिना किसी सूचना या नोटिस के ऐसा नहीं कर सकते तो अधिकारियोें, कर्मचारियों ने गालियां देते हुये उनके कार्यालय को भी सीज कर दिया। पत्र में कहा गया है कि उनके कार्यालय में दो लाख रूपया नकद एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुये थे जिसको गायब कर दिये जाने की आशंका है।

जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को पत्र देते समय अपना दल एस के राम नयन पटेल, राजमणि पटेल, शिवकुमार चौधरी, प्रदीप पटेल ‘राना’ निसार अहमद, रमेश चन्द्र गिरी, राजेश चौधरी, बलराम चौधरी, रमेश चन्द्र भारती, सुखराम पटेल, सुनील पटेल, विजय पटेल, शिवेन्द्र चौधरी, संजय चौधरी, रामजीत पटेल, विजय कुमार वर्मा, पवन वर्मा, सन्तराम पटेल, निपुल सिंह, घनश्याम लाल, शिवपूजन के साथ ही अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!