रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में लोग हो सजग : गंगाधर महतो
डुमरी:झारखंड एकता किसान मजदूर युनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो ने बुधवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि यूनियन का गठन झारखंड में वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य एवं उसमें आमजनों की भागीदारी की महत्त्व के लिए किया गया है।कहा कि लोगों को उसका हक एवं अधिकार दिलाने तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने
का काम करती है साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 में किस योग्य उम्मीदवार को अपना समर्थन देना है उस पर चर्चा की जाएगी।इस दौरान केन्द्रीय उपाध्यक्ष सुभाष पंडित,मदन मोहली कोषाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार, पोखराज पांडेय,मोहन महतो,करमचंद महतो,शंकर महतो आदि उपस्थित थे।













Leave a Reply