• विधान परिषद उत्तर प्रदेश के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने अनुराग शर्मा के समर्थन में किया जनसंपर्क।
ललितपुर/बानपुर । कस्बा बानपुर मे कार्यकर्तागणों की परिचयात्मक बैठक के दौरान भेंट परिचर्चा हुई । चर्चा करते हुए सभापति ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को योगी और मोदी का स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि यह चुनाव राष्ट्र को पुनः सोने की चिड़िया बनाने और देश को विश्व में सिरमौर बनाने का चुनाव है । इसलिए उत्तर प्रदेश में 80 में से 80 सीट पर भारतीय जनता पार्टी और एन डी ए गठबंधन की विजय सुनिश्चित करानी है । उन्होंने कहा सभी कार्यकर्ता इन 5 दिनों में दिन रात एक करके झांसी ललितपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग विश्वनाथ शर्मा को विजय बनाने में प्राणपण से जुट जाएं और एक एक वोट बूथ तक ले जाने का का प्रयास करें । भेंट परिचर्चा के दौरान जिला पंचायत सदस्य पंडित आशीष रावत , भाजपा मंडल अध्यक्ष पंडित अरूण प्रकाश द्विवेदी पूर्व प्रधान प्रतिनिधि बानपुर साहवेंद्र सिंह गहरवार पंडित अजय पटेरिया,रामावतार सिंह परमार, कृष्णावतार सिंह परमार , घनेन्द्र सिंह परमार, हरिराम निरंजन बाबू सी पी राजा , पुष्पेंद्र सिंह परमार,कुंवर मानवेंद्र सिंह चौहान भोंरदा , जितेंद्र प्रताप सिंह परमार नाती राजा सहित भारतीय जनता पार्टी पार्टी के सम्मानित वरिष्ठ नेतागण कार्यकर्ता उपस्थित रहे । अंत में कृष्ण अवतार सिंह परमार ने समस्त के सानिध्य और उपस्थिति के लिए गढ़ी बानपुर के समस्त परमार परिवार की ओर से आभार ज्ञापित किया गया ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट
Leave a Reply