संवाददाता
पुरुषोत्तम शर्मा दत्तात्रेय
बंद बारैठा
बयाना
भरतपुर
राजस्थान
पक्षियों को परिंदे बांधे गए
ग्राम पंचायत बंद बरेठा द्वारा गर्मी के तेवर को देखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए जिससे पक्षियों को पीने के लिए पानी उपलब्ध हो सके
इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच सुमित्रा एवं ग्राम विकास अधिकारी महेश चंद कनिष्ठ सहायक बृजलाल महावर पंकज गुर्जर शिवह गुर्जर
महाराज सिंह एवं पुरुषोत्तम दत्तात्रेय और ग्राम पंचायत के पंच मौजूद थे