न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़-
1.चोर व ग्रामीणों के बीच चली लुकाछिपी, आखिकर पकड़े गए, किया पुलिस के हवाले-
पुलिस औरग्रामीणों की सतर्कता से पीछा कर चोरों को दबोच लिया। दरअसल लूणकरणसर तहसील के रोझा गांव में देर रात करीब 1:30 बजे श्रवण पुत्र शेराराम के घर चार चोरों ने चोरी की। घर वालों के जाग जाने के बाद चोर भाग निकले। चोरी की सूचना के बाद ग्रामीणों और पुलिस ने चोरों का पीछा कर काफी मशक्क्त के बाद चारो को पकड़ लिया। इसके बाद चारो को लूणकरणसर थाने लाया गया जहां चारों से पुलिस पूछताछ कर रही है। चारों चोर हरियाणा निवासी बताए जा रहे है। पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते है।
2.नहर में मिला शव परिजनों ने दर्ज कराया हत्या का मामला-
नोहर के पास खुईयां थाना क्षेत्र में साहवा लिफ्ट नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला।पुलिस ने मामले दो नामजद और तीन-चार अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शव को नहर से निकलाकर उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। युवक पिछले दो दिनों से अपने घर से लापता था। जिस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। परिजनों का कहना था कि जब तक मामले में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक वे शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराएंगे। जिस पर पुलिस ने एक युवक को राउंड अप करने की जानकारी दी तो परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। इसके बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। मामले में बाच्छुसर गांव निवासी भगवानाराम ने खुईया पुलिस थाने में साजिश रचकर उसके भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
3.चोरी की वारदात, सुबह परिवार के लोग उठे तो टूटे मिले ताले, चोर नकदी व जेवरात ले गए-
जिले के लूणकरनसर थाना क्षेत्र के खियेरां गांव में चोर एक घर से तीन लाख रुपए के साथ सोने चांदी के जेवरात ले गया। चोरी के बाद थाने में मामला दर्ज हुआ लेकिन अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। पीडित परिवार ने आला अधिकारियों तक गुहार लगाई है। खियेरां गांव के लालाराम रैगर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके घर में अज्ञात लोगों ने घुसकर चोरी की है। घर की अलमारी रखे करीब तीन लाख रुपए चोर ले गए। इसके अलावा दो सौ ग्राम सोने के आभूषण भी ले गए। करीब ढाई किलो चांदी के बर्तन और जेवर भी वहीं रखे हुए थे। चोर सारा सामान लेकर गया।घटना 11 मई की रात बारह बजे से 12 मई की सुबह छह बजे के बीच हुई है। रविवार सुबह जब वो उठा तो घर के दरवाजे खुले थे और अंदर अलमारी के ताले टूटे पड़े थे। परिवार के लोगों ने नगद और आभूषण संभाला तो सब कुछ गायब था। चोर ने घर का सामान बिखेर दिया। तसल्ली से नगद और सोने-चांदी के जेवरात एकत्र करके भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी है। घर के आसपास पैरों के निशान से भी पता लगाया जा रहा है कि चोर किस दिशा में गया है।
4.महिला को बेहोश कर जेवर लूटे, घर से गुरुद्वारे जाते समय की वारदात-
श्रीगंगानगर में बेहोशी की दवा सुंघाकर बुजुर्ग महिला के कानों की बालियां लूटकर ले जाने का मामला शहर के कोतवाली थाने में दर्ज हुआ है। महिला घर से गुरुद्वारे जाने के लिए निकली थी। वह घर से टेम्पो में गुरुद्वारे के लिए रवाना हुई। इसी दौरान अज्ञात महिला व पुरुष उसके पास बैठ गए। इन दोनों आरोपियों ने उसे कुछ सुंघा दिया। इससे वह बेहोश हो गई और आरोपियों ने उसके कान की बालियां निकाल ली। वारदात 9 मई को हुई लेकिन इसका मुकदमा रविवार शाम दर्ज किया गया। पुरानी आबादी थाना क्षेत्र के ट्रक यूनियन पुलिया इलाके की रहने वाली रक्षा देवी पत्नी कश्मीरी लाल ने बताया कि वह 9 मई को टेम्पो से पदमपुर रोड स्थित एक गुरुद्वारे में माथा टेकने के लिए गई थी। वह घर से रवाना हुई। कुछ ही दूरी पर एक महिला और पुरुष टेम्पो में सवार हो गए। इसी दौरान दोनों ने कोई रुमाल उसे सुंघा दिया। इससे वहे बेसुध हो गई। इस दौरान आरोपियों ने उसके कान की बालियां निकाल ली। कुछ देर बाद उसे होश आया तो उसके कान की बालियां और दोनों महिला-पुरुष गायब थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
5.शराब में नशीला पदार्थ पिलाकर युवक से मारपीट, गंभीर हालत में डीबी अस्पताल में भर्ती-
चूरू। ननिहाल में रहने वाले युवक के साथ उसी के मामा के बेटे ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट की। मारपीट करने वाले आरोपियों ने युवक को अधमरा समझकर सिद्धमुख के पास खेतों में फेंक दिया। खेत मालिक ने युवक को तुरंत राजगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना मिलने पर सिद्धमुख पुलिस ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। युवक को प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया। घटना की सूचना मिलने पर घायल युवक के पिता डीबी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने बेटे के साथ हुई घटना की जानकारी दी। अस्पताल में पूरबसर हनुमानगढ़ निवासी हंसराज ने बताया कि उसका बेटा बजरंग (20) अपने ननिहाल सहजीपुरा में रहता था। बजरंग को उसके मामा के बेटे मनीष ने शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिससे बजरंग बेहोश हो गया। जिसको बेहोशी की
हालत में सहजीपुरा से गाड़ी में डालकर ले गया। जहां उसके साथ लाठी और डंडों से बुरी तरह मारपीट की। जिससे बजरंग के सिर में काफी जगह गंभीर चोट आई है। घायल बजरंग के पिता ने बताया कि मनीष ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसके बेटे के साथ मारपीट की है। रात के समय बजरंग को अधमरा समझकर सिधमुख के पास एक खेत में फेंक गए। सुबह खेत मालिक ने युवक को खेत में लहूलुहान हालत में पड़ा देखकर राजगढ़ के अस्पताल पहुंचाया। युवक के सिर में गंभीर चोट होने के कारण घायल को प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के टीबी अस्पताल रेफर किया गया। सूचना मिलने पर राजगढ़ अस्पताल में सिधमुख पुलिस पहुंच गई। जिसने युवक से घटना की जानकारी ली। घायल बेहोश होने के कारण पुलिस को कुछ भी बता नहीं सका।
6.11वीं की छात्रा से जिम में पांच युवकों ने बारी बारी से किया सामूहिक बलात्कार, छात्रा की हुई मौत-
बीकानेर। 11वीं में पढने वाली छात्रा से जिम में पांच युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया। वारदात का प्रत्यक्षदर्शी होने के बावजूद परिजनों ने दो दिन तक वारदात दबाए रखी। आखिरकार पीडिता ने रविवार को खुदकुशी कर ली। बीकानेर के अस्पताल में छात्रा की मौत की डॉक्टरों की ओर से पुष्टि होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने को कहा, तब जाकर पूरी कहानी सामने आई। बीकानेर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चूरू पुलिस को अलर्ट किया। पुलिस ने छात्रा के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। उधर, वारदात की जानकारी मिलने पर शाम को रतनगढ़ थाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं पुलिस मामले की जांच के साथ अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
7.खाजूवाला थाने में तैनात कांस्टेबल के साथ आधा दर्जन लोगों ने थाने में घुसकर की मारपीट-
जिले के खाजूवाला पुलिस थाने में कुछ लोगों ने मिलकर एक कांस्टेबल के साथ मारपीट की है। जानकारी ऐसी मिल रही है कि आधा दर्जन लोग थाने में घुसकर मारपीट करने की है। थाने में तैनात कॉन्स्टेबल रामस्वरूप के साथ थाने में की मारपीट कॉन्स्टेबल के हाथ और पीठ पर लगी गहरी चोट। 5 नामज़द सहित 8-10 अन्य लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज हुआ। जानकारी के अनुसार किसी अन्य मामले को लेकर पुलिस थाना पहुँचे थे दजनों लोगों तभी कुछ लोगों ने कांस्टेबल के साथ हाथापाई शुरु कर दी। एसपी तेजस्वनी गौतम ने कहा कि इस तरह की घटना कतई बर्दाशत नहीं, दिलीप, मोनू, कुलदीप सहित कई के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज की है अभी और सीसीटीवी देख रहे है दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई होगी। पुलिस ने एससीएसटी एक्ट और राजकार्य बाधा में एफ़आईआर दर्ज। पुरे प्रकरण को लेकर सीओ विनोद कुमार कर रहे हैं जाँच।
8.घर में घुसकर मारपीट की, फिर जान से मारने की धमकी दी-
घर में घुसकर मारपीट करना और जान से मारने की
धमकी देने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला भैसा वाड़े के पास पुरानी गजनेर रोड निवासी घनिष्ठी जैन ने चांद मोहम्मद, जाकिर हुसैन, हुसैन, इस्लाम, समीर, रेहान और अन्य महिलाएं व पुरुषों के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 12 मई को आरोपियों ने एकराय होकर घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। उसके बाद जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।