Advertisement

ललितपुर : मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बने कंट्रोल रुम का ए.आर.पी.बार द्वारा किया गया निरक्षण।

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव 

दि.13/05/2024

जिला ललितपुर , बानपुर ( उत्तर प्रदेश )

• मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बने कंट्रोल रुम का ए.आर.पी.बार द्वारा किया गया निरक्षण।

satyarath.com

ललितपुर/बानपुर । जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आगामी निर्वाचन के अवशेष चरणों में मतदान प्रतिशत शत प्रतिशत व अधिक से अधिक करने के लिए प्रत्येक मान्यता प्राप्त विद्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है ।

satyarath.com

उक्त कंट्रोल रूम से 13 मई से 19 मई तक प्रत्येक छात्र-छात्राओं को फोन करके उनके माता-पिता अभिभावक व आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को 20 मई को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करना है । इसी क्रम में बार ब्लॉक के ए.आर.पी. अरविंद गौतम व महेश वर्मा द्वारा बानपुर के मान्यता प्राप्त विद्यालय में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया व नमित नोडल अधिकारियों से कहा कि 20 मई को जिला में लोकसभा का मतदान होना है । आप सभी 13 मई से 15 मई तक अभिभावकों की बैठक कर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करें व उन्हें शपथ ग्रहण करायें ।

सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!