- ब्यूरो चीफ निखिल गोयल – राजगढ़ मध्यप्रदेश
बै खोफ कृषि उपज मंडी में तोले जा रहे लकड़ी से भरे ट्रैक्टर
राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील के कुरावर कृषि मंडी में शाम के समय कृषि मंडी में कृषि अनाज की वजह लकड़ियों से भरे ट्रैक्टरों का मंडी तोल कांटे पर, तोले जाते हैं, इधर नियम कानून को तार पर रखकर धड़ले से तोले जाते हैं लकड़ी के ट्रैक्टर, मंडी तोल कांटे पर तोले जाते हैं इधर लकड़ी माफिया को किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का खौफ नहीं नगर में दौड़ते रहते हैं धड़ल्ले से लकड़ी से भरे ट्रैक्टर आते हैं कहीं ना कहीं मंडी कर्मचारियों की मिली भगत के कारण यह काम चलता रहा है
वर्जन
कुरावर मंडी सचिव
यशवंत सिंह ठाकुर का यह कहना है कि कृषि मंडी में अनाज के ही ट्रैक्टर तुलते हैं अगर गलती से कहीं लकड़ी का ट्रैक्टर आ गया होगा तो मैं दिखाता हूं।