नाम- सुनील कुमार
राज्य-uttar pradesh
जिला-barailly
तहसील-baheri
गाँव-itaua
करन्ट लगने से 25 वर्षीय युवक की मौत
देवरनिया- गाँव इटौआ मे 25 वर्ष के युवक की करन्ट लगने से हुई मौत
सुमित मौर्या जब अपने खेतो मे पानी लगा कर घर आया था
तब बह नल पर नहाने के लिए गया
जैसे ही सुमित ने मोटर के तार बोर्ड मे लगाने ही जा रहा था तो
एक तार उसने बोर्ड मे लगा दिया लेकिन एक तार नीचे रह गया और सुमित के हाथ मे टच हो गया
तार सुमित के शरीर में टच होते ही करन्ट लग गया और बह बेहोश हो गया / जैसे ही सुमित बेहोश हुआ तो घर बाले भागकर सुमित के पास आये/ घर बालों ने सुमित को नल से उठा कर ले गये और उसको बहुत ही मालिश की , मालिश करने के बाद घर बाले सुमित को डाॅक्टर के पास ले जा रहे थे रास्ते में सुमित मौत हो गयी/ सुमित मौर्या की मौत होने के बाद गाँव में शोक का माहौल बन गया था और सुमित के घर बालों ने रो रो कर बुरा हाल बना लिया है भगवान् सुमित की आत्मा को शान्ति दे और उसके घर बालो को इस दुख भरा समय में साहस दे/
















Leave a Reply