Advertisement

गिरिडीह – मथुरा प्रसाद महतो के समर्थन में जरीडीह एवं नागाबाबा में राजू महतो का जनसंपर्क

http://satyarath.com/

रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह

मथुरा प्रसाद महतो के समर्थन में जरीडीह एवं नागाबाबा में राजू महतो का जनसंपर्क

डुमरी:गिरीडीह लोकसभा के महागठबंधन के प्रत्याशी सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के समर्थन में सूबे के मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू शनिवार को प्रखंड के जरीडीह और नागाबाद में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से आपका वोट तीर धनुष छाप पर देने को कहा ताकि राज्य में विकास की गति और तेज हो साथ ही लोकसभा क्षेत्र के जनता की आवाज दिल्ली तक पहुंचे,उन्होंने कहा कि चुनाव में बहुत से नये नये चेहरे लेकर उम्मीदवार मैदान में उतर जाता है और अपने को सबसे बड़ा युवा हितैषी और झारखंड हितैषी बताता है लेकिन वैसे बहरूपियों से हमसभी को सावधान रहना है और अपना बहुमूल्य वोट तीर धनुष में 25 मई को देकर अपने जागरूक मतदाता होने का परिचय देना है।वही लोगों ने एकमत होकर तीर धनुष को वोट करने का भरोसा दिया।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!