[ दिनांक : 10/05/2024 ]
• अखिल भारतीय व्यापार ने मतदान के लिए चलाया जागरूकता अभियान।

ललितपुर । अखिल भारतीय व्यापार मंडल द्वारा शुक्रवार को घंटाघर मैदान में लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिकोण रखते व्यापारियों व आमजन को 100% मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जिसके तहत एक विशालकाय शपथपत्र लगाकर 100% मतदान की शपथ पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया व आकर्षक मतदाता सेल्फी पॉइंट लगाया गया जिसका शुभारंभ CDO कमलाकांत पांडे व नगरपालिका EO/SDM रमाशंकर शर्मा ने सँयुक्त रूप से हस्ताक्षर व सेल्फी लेकर किया और वहां उपस्थित व्यापारी व जन समूह को 20 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया बताया की लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को अधिक से अधिक बढ़ने के लिए सभी संगठनों के सहयोग से मतदान के लिए नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है वोट हमारा अधिकार है इसको बेकार नहीं करना है वोट का प्रयोग जरूर करना है चुनाव वाले दिन 20 मई को सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करना है उंगली पर स्याही का निशान लोकतंत्र की मजबूती के साथ-साथ एक समझदार नागरिक होने का भी प्रतीक है व्यापार मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने बताया कि अपने पसंद का प्रत्याशी का चयन तभी होगा जब हम अपने विवेक से बिना किसी लोभ लालच के मतदान करेंगे हम न केवल स्वयं मतदान करेंगे व अपने साथियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे हमारा लक्ष्य है ललितपुर जिले का वोटिंग प्रतिशत देश में प्रथम स्थान पर रहे, इसके लिए व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्य अपने प्रतिष्ठानों पर मतदान जागरूकता हेतु पंपलेट, तख्तियां लगाएंगे।
[सेल्फी पॉइंट बना आकर्षक का केंद्र]
पूरे समय भीड़ उमड़ती रही, हरउम्र के लोगों ने व खास महिलाओं और नए वोटरों में उत्साह दिखा, यहाँ फ़ोटो खिचवाए और लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने का संदेश दिया।मौके पर मौजुद सुमित अग्रवाल, विश्वनाथ यादव, दिलीप खटीक, शरीफ जावेद,राजेश तिवारी,अंकित गोयल, केहरसिंह परमार, प्रदीप साहू, हर्ष सेन, करीम पप्पू रयान, बृजेश ताम्रकार, मनोज जैन, बृजेंद्र सपेरा, सुरेंद्र सपेरा, कृष्णकांत सोनी, धर्मवीर कुशवाहा, नेहा तिवारी, निहाल सेन, प्रिंस राठौर निलेश प्यासा, राममूर्ति तिवारी सुरेन्द्र सपेरा उपस्थित रहे।
सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट
Leave a Reply