Advertisement

बस्ती।जयंती पर याद किये गये महाराणा प्रताप, महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लें युवा पीढी

जयंती पर याद किये गये महाराणा प्रताप
महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लें युवा पीढी

रिपोर्टर-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश


बस्ती। देश के महान सपूत महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर याद किया गया। पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णचन्द्र सिंह के संयोजन में गुरूवार को सिविल लाइन्स तिराहा स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि जब भी भारतीय इतिहास में वीरों का नाम याद किया जाता है, महाराणा प्रताप का नाम सबसे आगे है। कहा कि प्रत्येक युग में समय- काल के अनुरूप नायक पैदा होते रहते हैं। देश के निर्माण में अनेक महापुरूषों का योगदान है। हमें महापुरूषों से प्रेरणा लेकर उनके सपनों के अनुकूल भारत निर्माण का संकल्प साकार करना होगा। युवा पीढी महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लें।

भाजपा नेता कृष्णचन्द्र सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप बहुत ही स्वाभिमानी प्रवृत्ति के नायक थे। जब राणा प्रताप को अपने वश में करने के अकबर के सभी प्रयास विफल रहे तब हल्दीघाटी का ऐतिहासिक युद्ध हुआ। महाराणा प्रताप ने पूरी सजगता और अप्रतिम वीरता के साथ युद्ध लड़ा । इस युद्ध में महाराणा का प्रिय चेतक बलिदान हो गया। उनका संघर्ष और योगदान युगों तक याद किया जायेगा। महापुरूष संघर्ष की कोख से ही पैदा होते है। संयोजक महेश चन्द्र सिंह ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि महाराणा प्रताप का पूरा जीवन संघर्षो से घिरा रहा किन्तु वे अपने लक्ष्य से विचलित नहीं हुये।

भाजपा नेता अमन प्रताप सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप के शौर्य और बहादुरी की चर्चा पूरी दुनिया में दी जाती है। उन्होंने अपने पराक्रम से मुगलों को नाकों चने चबवा दिए थे। उनकी वीरता के अनेक किस्से मशहूर हैं। युवा पीढी को ऐसे महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिये।

लोकसभा चुनाव को देखते हुये संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक सिंह धु्रवचन्द्र सिंह, संजय सिंह, जर्नादन सिंह, प्रेमचन्द्र सिंह, श्याम चन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, गोपाल यादव, अर्जुन चौधरी, प्रियांशु सिंह, अंकित मिश्र, अमन चौधरी, प्रियांशु सिंह, राहुल चौधरी, पंकज सिंह, शक्ति सिंह, नीरज सिंह, सौरभ सिंह, शिवम सिंह, ऋषि पाठक, राज पाण्डेय, विशाल चौधरी, बीर बहादुर सिंह, अनुज प्रजापति, निर्भय सिंह, अविनाश सिंह, विपुल सिंह, रवि यादव, अनमोल सिंह, महन्त पाल, आर्यन पाल, ओम मिश्रा, शुभम सिंह, राजन, विकास यादव, लक्की पाल, पवन सिंह, आशीष कुमार सिंह, रणंजय सिंह के साथ ही अनेक लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!