न्यूज़ चीफ रिपोर्टर रमाकांत झंवर रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्री डूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बाजार में यातायात व्यवस्था सुचारू करवाने लिए पालिका एवं प्रशासन द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार को भी जारी रहा एवं बुधवार को पालिका ईओ संदीप विश्नोई की अगुवाई में पालिका का दस्ता एवं थानाधिकारी इंद्रकुमार की अगुवाई में पुलिस दस्ता बाजार के राऊंड पर रहा एवं हटाए गए अतिक्रमणों को पुनः नहीं होने देने की चेतावनी देते हुए राऊंड लिया। इस दौरान रास्ते में रखे गए होर्डिंग्स भी उठाए गए एवं वाहनों भी व्यवस्थित रूप से खड़े करने के लिए पाबंद किया