रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने जिले के महराजगंज और पहरेमऊ मण्डल के ग्राम सभा जनई में प्रधान प्रतिनिधि जीत बहादुर सिंह बिल्ला की अगुवाई में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया
उसके बाद दौतरा में मोनू पासी प्रधान अमर बहादुर सिंह के द्वारा जनसभा कराई गयी वहां से टीसाखानापुर प्रधान अत्रिकांत दिर्वेदी के यहां जनसभा को सम्बोधित किया फिर मुरैनी ग्राम सभा में हजारों कार्यकर्ता ओं के साथ एडवोकेट प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह ने भाजपा प्रत्याशी का अपनी ग्राम सभा में स्वागत किया उन्होंने भरोसा दिलाया यहां से हम पूर्ण बहुमत से जिताकर भेजेंगे वहां से मऊ गांव में भोलू सिंह सतीष सिंह राजकुमार मोंगा की अगुवाई में जनसभा हुई सिकंदरपुर प्रधान रोहिताष सिंह डब्बू और उनके भाई जन्मेजय सिंह जिला उपा अध्यक्ष भाजपा ने प्रत्याशी का स्वागत किया और विशाल जनसभा कराई
भाजपा प्रत्याशी के साथ बछरावां से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लक्ष्मीकांत रावत हीरा सिंह प्रधान खेखरूवा शैलेन्द्र सिंह जनई माताफेर सिंह मोन अनुराग सिंह शनी जनई सभी ग्राम सभाओं के बूथ सेक्टर और मण्डल अध्यक्ष रहे मौजूद
रिपोर्टर धनंजय सिंह