सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार
सुसनेर लोकसभा चुनाव में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही त्यौहार के रूप में मनाया
किसके सर सजेगा ताज तय करेगी आज जनता
सुसनेर लोकसभा चुनाव में किसके साथ-सजेगा ताज ताई करेगी सुसनेर विधानसभा के कई ग्रामीण व सुसनेरवासी आज लोकसभा चुनाव में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही महिला एवं बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे लंबी-लंबी लाइने में खड़े रहकर अपना मतदान केन्द्र पर अपने मत का अधिकार का उपयोग करने के लिए लाइन में खड़े रहे साथ ही हमने कहीं ग्रामीण अंचल का भी दोरा कर देखा कि महिला एवं बुजुर्ग भी वोट अपने मत का अधिकार।मतदान करने के लिए लाइनों में खड़े हैं जैसे की लटूरी गुर्जर , खनोटा ,आकली कड़िया ,अमला नानकार , जामुनिया, गुराडिया ,चक, खेरिया जैसे कई ग्रामीण में पहुंचकर देखा गया साथ ही वर्तमान विधायक भेरू सिंह बापू परिहार ने गलडा पहुंचकर अपने मत का मतदान किया और लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से अपना मत का मतदान करने की अपील भी की