Advertisement

मथुरा में एक बार फिर लव जिहाद का मामला आया सामने।

www.satyarath.com

रिपोर्ट गोपाल चतुर्वेदी/मथुरा, उत्तर प्रदेश 

 

• मथुरा में एक बार फिर लव जिहाद का मामला आया सामने।

satyarath.com

 

अपने झूठे प्रेम जाल में फसाकर नाबालिक को भगाकर ले गया जिहादी वारिस

तीर्थ नगरी मथुरा मैं धीरे धीरे लव जिहाद के मामले पनपते जा रहे योगी आदित्यनाथ की सरकार तमाम दावे और कठोर कानूनों के बात लव जिहाद को रोकने की करती रहती है उसके वावजूद भी जिहादी मानसिकता वाले लोग अपने मंसूबों मैं कामयाब होते जा रहे है, इनको भोली भाली मासूम हिंदू लड़कियों को अपने जाल मै फसाने की शह आखिर मिल कहा से रही है मथुरा प्रशासन को इस मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ कड़े एक्शन लेने का समय आ चुका है अगर अभी मथुरा जनपद मैं प्रशासन और जनता सक्रिय नही हुई तो स्थित और भी भयाभय होती जायेगी अभी हाल ही मै एक मामला सामने आया है।

हम आपको बता दे की यह मामला थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नरहौली का है यहां के रहने वाले पीड़ित पिता मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी पुत्री बीते दिनांक 26.4.2024 को लापता हो गई थी बहुत ढूंढने के बाद भी मेरी पुत्री का कुछ भी पता नहीं लग सका जिसके चलते पीड़ित पिता ने दिनांक 27.4.24 को नजदीकी पुलिस चौकी में अपनी पुत्री निशा उम्र 16 वर्ष की गुमशुदगी दर्ज कराई लेकिन कई दिन बीत जाने पर जब मेरी पुत्री का कुछ भी पता नहीं चला

तो मेरे द्वारा इस घटना की जानकारी गौरक्षा दल भारत के संगठन मंत्री वा राष्ट्रीय संयोजक भगवादल हेमंत शर्मा को दी जिन्होंने घटना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल अपनी और अन्य टीम गौ रक्षा दल भारत टीम बांके बिहारी भगवा दल के साथ मेरी बेटी का पता लगाना शुरू किया

तो पता चला कि मेरी पुत्री गांव अडूकी के ही रहने वाले जिहादी वारिस ने मेरी नाबालिक पुत्री की अपने झूठे प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले गया है

वही घटना की पूरी जानकारी देते हुए हेमंत कुमार शर्मा ने बताया कि जब हमें इस घटना की जानकारी बहन निशा के पिता के द्वारा दी गई तो तत्काल हमारी सभी टीमों ने मिलकर अपनी बहन निशा का पता लगाने के लिए तीन टीमों का गठन किया जिसमें हम लोगों को सफलता हासिल हुई और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पता चला की उसको एक जिहादी वारिस पुत्र चांद मोहम्मद अपने झूठे प्रेम जाल में फंसा कर भगा ले गया है वही निशा के माता-पिता ने और गौरक्षा दल भारत एवम राष्ट्रीय भगवा दल व श्री बांके बिहारी गौ सेवा संस्थान मथुरा के कार्यकर्ताओं की मदद से थाना हाईवे में सीसीटीवी के वा सर्टिफिकेट के आधार पर जिहादी वारिस पुत्र चांद मोहम्मद के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर मुकदमा पंजीकृत किया गया है वही हेमंत शर्मा का कहना है की ब्रज में रहने वाले सभी बहनों का मैं भाई हूं राखी कम पड़ जाएंगी लेकिन कलाई कम पड़ने नहीं दूंगा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!