न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
जोल डोरावली हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार=घर में घुसकर की थी फायरिंग, दो लोगों की गई थी जान
टोडाभीम थाना क्षेत्र के गांव जोल डोरावली में तीन सप्ताह पहले हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बालघाट के शंकरपुर निवासी अनिल कुमार 31 पुत्र मुरारी लाल को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी मुरारी लाल मीणा ने बताया कि 8 अप्रैल को टोडाभीम थाना क्षेत्र के गांव जोल में तेजराम और दौरावली में बलराम मीणा की आरोपियों ने रात के समय घर में घुसकर फायरिंग कर हत्याकर दी थी। मामले में आरोपी अनिल की पुलिस तलाश कर रही थी, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


















Leave a Reply