न्यूज़ रिपोर्टर मनोज़ श्री डूंगरगढ़ 3 मई
श्री डूंगरगढ़ के गांव उदरासर मे एक 26 वर्षीय युवक वर्षीय केशराराम पुत्र भंवरलाल मेघवाल की ईलाज के दौरान पीबीएम में मौत हो गई।
कीटनाशक की चपेट में से आने से मौत हो गई। गांव उदरासर निवासी 26 मृतक के भाई परमाराम ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भाई 30 अप्रैल को खेत में हरा कचरा जलाने के लिए स्प्रे कर रहा था। स्प्रे के प्रभाव से वह घायल हो गया और परिजन उसे पीबीएम अस्पताल ले गए। पीबीएम में बुधवार देर रात उसकी मौत हो गई। गुरूवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मर्ग की जांच एसआई धर्मपाल को दी गई है।


















Leave a Reply