न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
हाईमास्ट लाइट के खुले बॉक्स हादसो को दे रहे नयोता: शिकायत के बाद भी नहीं सुन रहा पालिका प्रशासन, लोग हुए परेशान
टोडाभीम में अलग-अलग स्थान पर पालिका द्वारा लगाई गई हाईमास्ट लाइट की पोल पर लगाए गए बॉक्स खुला पड़ा हुआ है। जबकि इसके पास ही जीप स्टैंड, सीनियर स्कूल ,अस्पताल व गणेश मंदिर व नाहरखोहरा रोड पर लगी हाईमास्ट लाइटों की बॉक्स खोलने पड़े हुए हैं।
कस्बे की लोगों की शिकायतों के बाद भी पालिका प्रशासन द्वारा हाई मास्टर लाइट के बॉक्स बंद नहीं किए जाता। कश्मीर में लगाई गई हाई मास्ट लाइटों के खुले बॉक्स दुर्घटना को नयोता दे रहे हैं। ये बॉक्स ऐसे स्थान पर लगे हुए हैं। जहां दिन भर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में जरा सी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है।
यहां भी खुला छोड़ दिए जाते हैं बॉक्स
कस्बे के पंचायत समिति कार्यालय ,गणेश मंदिर, नाहरखोहरा रोड बड़ापुरा की पुलिया सहित जीप स्टैंड पर लगी हाईमासट लाइट को जलाने में बंद करने के बाद बॉक्स का ढक्कन खुला छोड़ दिया जाता है। दुर्घटना के डर से आमजान इन बॉक्सो को बंद करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। पालिका प्रशासन कस्बा की रोड लाइटो संबंधी समस्याओं की ओर से ध्यान नहीं दे रही है। लेकिन कस्बा में जगह-जगह लगी पालिका की हाईमास्ट लाइटों के बॉक्स के खुले ढक्कन दुर्घटना को नयोता दे रहे हैं। आसपास के वासियों की माने तो बच्चे भी कई बार इसके खेलते हुए खुले बॉक्स के पास पहुंचते हैं। शिकायत के बाद भी पालिका प्रशासन हाईमास्ट लाइट की बॉक्स को बंद नहीं करती ।
जीप स्टैंड व अस्पताल के पास लगी हाईमास्ट लाइट का बॉक्स खुला पड़ा है। और मीटर नाली में पड़ा है। जबकि यहां से रोजाना बड़े अधिकारी भी गुजरते हैं। सब कुछ देखते हुए भी अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। हाईमास्ट लाइट के खुलने पड़े बाक्स से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
नगरपालिका के j e n अश्वनी मीणा का कहना है कि जिनको जिम्मेदारी दे रखी है उनको अभी इस बारे में अगवत करवाता हूं। और जानकारी संज्ञान में अभी आई है इसको तुरंत प्रभाव से सही करवाया जाएगा।


















Leave a Reply