न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
पांचवीं बोर्ड परीक्षा में 4153 स्टूडेंटस=पहले दिन इंग्लिश का पेपर ,4 में तक चलेंगे एग्जाम
टोडाभीम में पांचवी बोर्ड परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। ब्लॉक में 4153 स्टूडेंट्स अपीयर हो रहे हैं। स्टूडेंट पहले दिन अंग्रेजी का पेपर हल कर रहे हैं। यह एग्जाम 4 मई तक चलेंगे। पहले यह परीक्षा बोर्ड परीक्षाओं के साथ होनी थी लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते इसकी तिथियां में फेरबदल किया गया और अभी परीक्षा 30 अप्रैल से 4 में तक आयोजित की जा रही है। परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है। शिक्षा विभाग की परीक्षा कार्यकाल की ओर से जारी टाइम टेबल के मुताबीक के 30 अप्रैल को अंग्रेजी विषय का पेपर लिया जा रहा है। जबकि 1 मई को हिंदी 2 मई को विज्ञान 3 मई को पर्यावरण अध्ययन और 4 में को विशेष विषय संस्कृत उर्दू आदि का पेपर होगा। एग्जाम का टाइम 8:00 बजे से 10:30 बजे तक रखा गया है।


















Leave a Reply