न्यूज़ रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा श्री डूंगरगढ़ 29 अप्रैल सोमवार
इंदौर में लोकसभा चुनाव में सोमवार को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने मैदान छोड़ दिया है। उन्होंने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ निर्वाचन कार्यालय जाकर नामांकन वापस ले लिया। नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे और भाजपा जॉइन कर ली।
मंत्री विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का भाजपा में स्वागत है।
भाजपा सूरत की तरह पूरा मैदान कर सकती है खाली
सूत्रों के अनुसार मंत्री विजयवर्गीय ने हाईकमान को भरोसे में लेकर यह प्लान होटल में बनाया। प्रत्याशी अक्षय ने नाम वापसी पर अनहोनी की आशंका जताई। कहा कि कांग्रेसी बवाल कर देंगे। इस पर विधायक मेंदोला की भी एंट्री कराई गई। फॉर्म वापस लेने के लिए भी मेंदोला के साथ निर्वाचन कार्यालय भेजा, खुद भी बाहर डटे रहे। खबर है कि भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी और अक्षय बम के अलावा अब 21 और उम्मीदवार मैदान में है। जो अलग-अलग पाटी के या निर्दलीय हैं। भाजपा का प्लान है कि गुजरात के सूरत की तरह अब बाकी के उम्मीदवारों की भी नाम वापसी कराकर पूरा मैदान खाली कर दिया जाए और पूरे देश में एक बार फिर सूरत की तरह राजनीतिक माहौल दिया जाए। अब तक तीन उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए
इंदौर में अब अलग-अलग पार्टियों और निर्दलीय 23 उम्मीदवार मैदान में थे। सोमवार की दोपहर एक बजे तक अक्षय कांति बम समेत तीन प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है। नाम वापसी दोपहर 3 बजे तक चलेगी। अब भाजपा के अलावा मैदान में अभी भी 19 प्रत्याशी मैदान में बचे हुए हैं। इन पर सबकी नजर है।
निर्वाचन कार्यालय में नाम वापसी के दौरान विधायक रमेश मेंदोला के साथ पहुंचे थे अक्षय कांति बम।
बचे 21 उम्मीदवारों पर नजर, इन्होंने मैदान छोड़ा तो
वाकआउट मिलेगा
1. रमानंद तोलानी (निर्दलीय) 2. अजीत सिंह पिता निहाल सिंह (कम्युनिस्ट)
3. लविश खंडेलवाल (निर्दलीय) 4. रवि सिरवैया (निर्दलीय)
5. नासिर मोहम्मद (आम भारतीय पार्टी)
6. जयदेव परमार (निर्दलीय)
7. धर्मेंद्र सिंह झाला (भूतपूर्व वायु सैनिक) (निर्दलीय) 8. संजय सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी) 9. बसंत गेहलोत (जनसंघ पार्टी) 10. पवन कुमार (अखिल भारतीय परिवार पार्टी) 11. सुनील कुमार अहिरवार (निर्दलीय) 12. अयाज अली (निर्दलीय)
13. अभय कुमार जैन (निर्दलीय) 14. मुदित चौरसिया (निर्दलीय)
15. भावना संगेलिया (जनता कांग्रेस) 16. दिलीप ठक्कर (निर्दलीय) 17. अर्जुन सीताराम (बहुजन मुक्ति पार्टी) 19. अंकित गुप्ता (निर्दलीय)
18. संजय सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी)
20. विजय इंगले (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)
21. पंकज रमेश (निर्दलीय)
( इनके अलावा भाजपा के प्रत्याशी शंकर लालवानी है)
मंत्री और भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट


नामांकन वापस लेने के बाद विधायक रमेश मेंदोला ने
सोशल मीडिया पे किया पोस्ट
चार दिन पहले प्राणघातक हमले की धारा लगी थी
चार दिन पहले प्राणघातक हमले की धारा लगी थी
अक्षय पर बता दें कि इस राजनीतिक उठापटक के बीच अक्षय कांति बम पर पहले से ही 3 अलग-अलग केस चल रहे हैं। चुनाव के बीच उनके खिलाफ 17 साल पुराना मामला फिर चर्चा में आया, जिसमें उनके खिलाफ धारा
307 (हत्या का प्रयास) बढ़ गई थी।
परिवार की संपत्ति कुल मिलाकर 78 करोड़ के करीब अक्षय की व्यक्तिगत रूप से चल संपत्ति साढ़े 8 करोड़ रुपए की है। इनमें शेयर आदि भी शामिल है। अचल संपत्ति में जमीनें हैं, जिनकी बाजार कीमत 47 करोड़ रुपए है। साढ़े 6 करोड़ रुपए की विरासत भी है। अक्षय के नाम पर 56 करोड़ रुपए जबकि पत्नी व बच्चों के नाम पर लगभग 22 करोड़ रुपए की संपत्ति है। कुल संपत्ति 78 करोड़ रुपए के आसपास है।
चार दिन पहले प्राणघातक हमले की धारा लगी थी
अक्षय पर बता दें कि इस राजनीतिक उठापटक के बीच अक्षय कांति बम पर पहले से ही 3 अलग-अलग केस चल रहे हैं। चुनाव के बीच उनके खिलाफ 17 साल पुराना मामला फिर चर्चा में आया, जिसमें उनके खिलाफ धारा
307 (हत्या का प्रयास) बढ़ गई थी।
परिवार की संपत्ति कुल मिलाकर 78 करोड़ के करीब अक्षय की व्यक्तिगत रूप से चल संपत्ति साढ़े 8 करोड़ रुपए की है। इनमें शेयर आदि भी शामिल है। अचल संपत्ति में जमीनें हैं, जिनकी बाजार कीमत 47 करोड़ रुपए है। साढ़े 6 करोड़ रुपए की विरासत भी है। अक्षय के नाम पर 56 करोड़ रुपए जबकि पत्नी व बच्चों के नाम पर लगभग 22 करोड़ रुपए की संपत्ति है। कुल संपत्ति 78 करोड़ रुपए के आसपास है।

















Leave a Reply