प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र से प्रथमेश मिश्र होंगे बसपा प्रत्याशी!
सब कुछ तय..महज औपचारिकता बाकी!
बीजेपी नेता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी के बेटे हैं वरिष्ठ अधिवक्ता प्रथमेश मिश्र।
कुंडा से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके शिव प्रकाश सेनानी अब हैं बीजेपी के वरिष्ठ नेता।
बसपा में गहरी पैठ रखतें हैं शिव प्रकाश सेनानी!
कौशांबी की मीटिंग में आज हो सकती है घोषणा!
शिव प्रकाश मिश्र सेनानी के बेटे के प्रत्याशी बनने की अटकलों के बीच प्रतापगढ़ में बढ़ी सियासी सरगर्मी!
बीजेपी से सांसद संगम लाल गुप्ता और सपा से एस पी सिंह पटेल हैं कैंडिडेट।
अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल और ओवैसी के बीच है गठबंधन, प्रतापगढ़ से प्रत्याशी पर चल रहा मंथन!
प्रत्याशी उतारने के मूड में नहीं है राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक !
बसपा और पल्लवी पटेल के प्रत्याशी बिगाड़ेंगे बीजेपी , सपा की गुणा -गणित!
दिलचस्प होगा प्रतापगढ़ में मुकाबला!