घूंघट में आई प्रेमिका ने प्रेमी दूल्हे पर फेंका तेजाब, पूर्व प्रेमिका पर लगा आरोप
रिपोर्टरः सन्तोष शर्मा
बलियाः बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम परिछावन के समय दूल्हे पर घूंघट में आई एक युवती ने तेजाब फेंक दिया। इससे दूल्हा गम्भीर रूप से झुलस गया। महिलाओं ने युवती को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस युवती को हिरासत में लेकर थाना चली गई। ग्रामीणों का कहना है कि दूल्हे के पूर्व प्रेमिका ने इस घटना का अंजाम दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव डुमरी निवासी राकेश बिंद का एक युवती से बीते कई वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने युवक से शादी करने का कई बार दबाव बनाया। इस मामले में कई बार थाना व गांव में पंचायत भी हुई, लेकिन मामला सुलझा नहीं। राकेश की बरात मंगलवार की शाम बेल्थरारोड क्षेत्र के एक गांव में जा रही थी। महिलाएं मंगल गीत गाते हुए दूल्हे के साथ परिछावन करने के लिए गांव के शिव मंदिर पर पहुंचीं। तभी घूंघट में एक युवती पहुंची और दूल्हे पर तेजाब फेंक दिया। दूल्हे के चीखने चिल्लाने से मौके पर हड़कंप मच गया। दूल्हे के बगल में खड़ा गांव निवासी राज बिंद (14) भी झुलस गया। कुछ लोगों ने युवती को पकड़ लिया, जो पूर्व प्रेमिका बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस युवती को थाने ले गई और दूल्हे को जिला अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश चंद्र पांडेय ने कहा कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।














Leave a Reply