शहडोल
राजेश कुमार यादव कि रिपोर्ट
शहडोल के एक पुलिस अधिकारी ने पेश की मानवता की मिशाल,
जंगल मे सड़क के किनारे लहुलुहान गंभीर अवस्था मे पड़े जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहे सख्स की मदद कर पहुचाया अस्पताल, समय रहते उपचार मिलने से सख्स की बच गई जान, घायल व्यक्ति कोई और नही बल्कि पुलिस विभाग के ASI लालमणि सिह था, जो अज्ञात कारणों से लहूलुहान घायल अवस्था मे जंगल से लगे सड़क के किनारे पड़ा लड़ रहा था जिंदगी मौत की लड़ाई, ग्राम भ्रमण से लौट रहे ADGP शहड़ोल जोन डीसी सागर ने घायल पुलिसकर्मी को आने गाड़ी में तत्काल इलाज के लिए ले गए जिला अस्पताल, ADGP शहड़ोल जोन डीसी सागर के इस सराहनीय कार्य की हर ओर हो रही है तारीफ, उमारिया जिले के घुनघुटी के जंगल के नेशनल हाइवे की थी घटना….