Advertisement

भिवानी-मास्टर सतबीर रतेरा महम विधानसभा चुनाव मैं कांग्रेस को मजबूत बनाने और भाजपा सरकार की कर्मियों का व्याख्या करते हुए!

http://satyarath.com/

रिपोर्टर रवि भिवानी हरियाणा,
संपर्क सूत्र 8529944464,

मास्टर सतबीर रतेरा महम विधानसभा चुनाव मैं कांग्रेस को मजबूत बनाने और भाजपा सरकार की कर्मियों का व्याख्या करते हुए!

आज मास्टर सतबीर रतेरा ने बताया कि
रोजगार, महंगाई, कानून_व्यवस्था, किसानी, महिला_सुरक्षा ,शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े ये वो मुद्दे हैं जिन पर किसी भी सरकार का सबसे ज्यादा ध्यान होना चाहिए। अफसोस की बात है कि भापजा राज में सबसे ज्यादा अव्यवस्था इन्हीं को लेकर देखने को मिली। जनता पूरी तरह से त्रस्त है लेकिन अब समय बदलने वाला है।
#महम_विधानसभा के गांव सैमाण व भैणी चंद्रकला में रोहतक लोकसभा के भावी सांसद भाई दीपेन्द्र सिंह हुड्डा जी के लिए जनसम्पर्क कर कांग्रेस की न्याय योजना को प्रचारित करते हुए! बिल्लू हुड्डा जी के साथ #महम_विधानसभा के गांव लाखन माजरा व बैंसी के खेतो में आग लगने से बर्बाद हुई फसलों का निरीक्षण करते हुए पीड़ित किसानों के साथ मुलाकात की और प्रशासन से मांग कि की जल्द से जल्द पीड़ित किसान भाईयों को उनकी फसल का उचित मुआवजा दिया जाए।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!