महाअष्टमी पर विधायक ने मां सिद्धिदात्री की आराधना कर शुरू कराया अखण्ड रामायण पाठ
संवाद सूत्र /रूपापुर
अमित भदौरिया
चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी तिथि पर मंगलवार को विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने भरखनी के ग्राम मूर्तजानगर देवी मंदिर पर मां महागौरी की विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की।साथ ही मां भगवती से लोकमंगल की कामना की।
इसके साथ ही अपने निज आवास पर अखण्ड रामायण पाठ शुरू करवाया।
पूजापाठ व धार्मिक कार्यों में विशेष रुचि रखने के कारण विधायक सवायजपुर अपनी एक अलग पहचान रखते हैं।
क्षेत्र में अनगपुर गांव के लालपूत राठौर व रँधीरपुर में अवनीश त्रिवेदी के यहाँ आयोजित भागवत कथा में सम्मिलित होकर व्यासपीठ का पूजन बन्दन का आशीर्वाद लिया।