रिपोर्ट ललित नामदेव
दि 16/04/2024
जिला ललितपुर महरौनी
• सी०एच०सी० महरौनी का अपर निदेशक मंडल झाँसी ने किया औचक निरीक्षण

ललितपुर/महरौनी । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी का मंगलवार को अपर निदेशक झांसी मंडल डॉ. सुमन द्वारा औचक निरक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी और सभी पटलों का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से बातचीत करके अस्पताल की व्यवस्थाओं की नब्ज टटोली।गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों एवम संचारी दस्तक रोग माह के अंतर्गत किये गये औचक निरीक्षण में उन्होंने सर्व प्रथम उपस्थिति रजिस्टर की जांच की, जिसमे अस्पताल के समस्त डॉक्टर और कर्मचारी उपस्थित पाए गये। इसके बाद ओपीडी का निरीक्षण किया गया,जिसमें मरीजों की संख्या बेहतर पाई गई। उन्होंने मरीजों के साथ संवाद भी स्थापित किया। सीएचसी से मिलने वाले उपचार और दवाओं के बारे में पूंछा गया। इस् दौरान मरीजो ने सन्तोषजनक प्रतिक्रिया दी, जिस पर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की। लैब व इमरजेंसी वार्ड के निरीक्षण में सभी सुविधाएं दुरस्त पाई गई। इसके बाद डिलीवरी प्वाइंट के निरीक्षण दौरान 10 मरीज भर्ती पाए गए, जिसमे जच्चा- बच्चा आदि की देखरेख व उपचार व्यवस्था बेहतर पाई गई, जिस पर अपर निदेशक ने संतुष्टि भरी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक व चिकित्सकों सहित स्टॉफ को निर्देशित किया कि आगे भी सीएचसी की व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें और इससे बेहतर बने। मरीजो के उपचार में कोई कोताही ना बरती जाए।
निरीक्षण टीम में ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ सोनी, डिप्टी सीएमओ डॉ.आर.एन. सोनी,चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ जैन, डॉ एस.के. गुप्ता, डॉ. राजेंद्र भूषण पटेरिया, डॉ रविंदर, डीपीएम रजिया, बीपीएम शिल्पी, बीसीपीएम अनग पाल, फार्मासिस्ट अरुण कुमार सहित सीएचसी महरौनी के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट
Leave a Reply