Advertisement

सोनभद्र -**बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती जिला पार्टी कार्यालय सोनभद्र पर मनाई गई*”

**बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती जिला पार्टी कार्यालय सोनभद्र पर मनाई गई*”

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

सपाइयों ने बाबा साहब अंबेडकर जी के बताएं हुए रास्ता पर चलने का लिया संकल्प l आज दिनांक 14 अप्रैल 2024 को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती जिला पार्टी कार्यालय सोनभद्र पर मनाई गई जिसकी अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने किया और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया l गोष्टी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव लोकसभा प्रभारी राज नारायण उर्फ निराला कोल पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे लालचंद कोल जितेंद्र कुमार ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सामाजिक न्याय के विरासत थे l अंबेडकर जी द्वारा संविधान में सामाजिक न्याय का जो खाका बनाया गया वह उस समय की सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक परिस्थितियों पर आधारित थी l उस समय सामाजिक स्तर पर भेदभाव की स्थिति थी कि जाती के आधार पर लोगों को जाना जाता था लेकिन बाबा साहब ने अपने संविधान में सबको समान अधिकार देने का काम किया l उन्ही के संविधान के आधार पर आज देश में सभी वर्गों को सांसद विधायक प्रधान जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष और हर न्यायपालिका में जाने का अधिकार मिला है l गोष्टी को संबोधित करते हुए जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी त्रिपुरारी ने कहा कि बाबा साहब यह ऐसे संविधान रचयिता थे जो हमेशा हर गरीब तबके को लोगों को अपने संविधान में हक देने का काम किया l गोष्टी को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से अनिल प्रधान संजय यादव विजय यादव सुनील गौड़ वेदमानी शुक्ला राम प्यारे सिंह पटेल डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल अशोक पटेल त्रिपुरारी बबलू राम भरोसे सिंह पटेल बाबूलाल यादव सत्यम पांडे गीत गौर परशुराम यादव रमेश कुमार बागी राजकुमार रमजान अली चंद्र भूषण संतोष जयप्रकाश भारत पटेल रामबली जयप्रकाश सुनील धीरज सिंह विशाखाली कमलापति लाल बहादुर श्याम बिहारी मुकेश सुदामा मनोज लाल मोहम्मद महेंद्र गोविंद खरवार सोहन पटेल जगत पटेल बाबू असीम अमरेश चंद्र अशोक लालू भारती प्रमोद यादव सिपाही रामेश्वर भाई पटेल प्यारेलाल महेंद्र दिनेश गोविंद कुलदीप राजकुमार राधेश्याम शहाबुद्दीन रामवती शाहबाज सुशील राय विपिन कुमार माइकल प्रिंस अनिल आदिल ओमप्रकाश रामबली फरीद खान राम केवल मुकेश सिंह राजकुमार गुप्ता रमजान अली राजेश कुमार बालेश्वर यादव श्यामलाल अशोक अजय कुमार उमेश दीनानाथ अग्रवाल रविंद्र गुर्जर के साथ दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे l

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!