Advertisement

बागपत-बाहर से दवाई मंगवाने पर जिला अस्पताल में हंगामा

बाहर से दवाई मंगवाने पर जिला अस्पताल में हंगामा

 

बागपत। पुराने कस्बे के केतीपुरा मोहल्ले में हुए धमाके में झुलसे किशोरों के परिजनों ने चिकित्सक पर बाहर से दवाई मंगवाने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। जिसके बाद चिकित्सकों ने दोनों किशोरों को मेरठ रेफर कर दिया।
केतीपुरा मोहल्ले की नई बस्ती में रहने वाले शकील ने बताया कि मंगलवार दोपहर उसके घर में हुए गंधक पोटाश कूटने पर धमाके में उसके पांच भाई झुलस गए थे, जिनका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। तीन भाइयों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया, जबकि वाहिद और साहिब जिला अस्पताल में भर्ती किए गए थे।
शकील ने आरोप लगाया कि चिकित्सक ने उनसे बाहर मेडिकल स्टोर से दवाई मंगाकर उपचार किया। उन्होंने उपचार में भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। वहां पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझाकर उन्हें शांत कराया। इस मामले में सीएमएस डाॅ. एसके चाैधरी का कहना है कि जला होने के कारण पट्टी नहीं कराई गई, चिकित्सक पर बाहर से दवाई मंगाने का आरोप गलत है।
———-

माजिद की आंख का आपरेशन हुआ
शकील ने बताया कि उसके एक भाई का हाथ खराब हो गया, जबकि शुक्रवार को उसके भाई माजिद की एक आंख का ऑपरेशन कराया गया।
बागपत सत्यार्थ न्यूज संवाददाता अभिषेक शर्मा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!