बिन मां बाप की बेटी की शादी के लिए फरिश्ता बने पासी समाज जिला अध्यक्ष देशराज पासी

रायबरेली जनपद के गुरुबक्सगंज के बनकट गांव में बिन मां बाप की बेटी की शादी के लिए दानवीर फरिश्ता बने पासी समाज जिला अध्यक्ष देशराज पासी , बनकट की रहने वाली बेसहारा बेटी सीमा देवी जिसकी उम्र 20 वर्ष है , जिसके माता पिता की मृत्यु 3 वर्ष पहले हो चुकी थी , एडवोकेट रामभरोसे की सूचना पर पासी समाज जिला अध्यक्ष देशराज पासी की समस्त टीम ने मसीहा बनकर सीमा की सादी कराई पंखा गोदरेज अलमारी बेड सहित अन्य घरेलू सामग्री दान कर और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया
लोकेसन रायबरेली
रिपोर्ट राहुल कुमार की खास रिपोर्ट
सत्यार्थ न्यूज
















Leave a Reply