Advertisement

कांकेर लोकसभा क्षेत्र में 09 अभ्यर्थी मैदान में, प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित लोकसभा आम निर्वाचन-2024

http://satyarath.com/

कांकेर लोकसभा क्षेत्र में 09 अभ्यर्थी मैदान में, प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित
लोकसभा आम निर्वाचन-2024

कांकेर, 08 अप्रैल 2024/ लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत कांकेर लोकसभा क्षेत्र-11 (अजजा) के लिए प्रत्याशियों के नाम तय हो चुके हैं। स्क्रूटनी के उपरांत कुल 09 अभ्यर्थी अंतिम रूप से निर्वाचन में हिस्सा लेंगे। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री अभिजीत सिंह के द्वारा सामान्य प्रेक्षक डॉ. एम.टी. रेजू की उपस्थिति में नामों की घोषणा के साथ ही सभी अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह भी आबंटित किए गए हैं।
रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी और राज्य राजनीतिक दलों से श्री तिलक राम मरकाम को हाथी, श्री बीरेश ठाकुर को हाथ और श्री भोजराज नाग को कमल का प्रतीक चिन्ह आबंटित हुआ है। इसी प्रकार रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों में से सर्वश्री जीवन लाल मातलाम को तुरहा बजाता आदमी, थाकेश माहला को बाँसुरी, भोजराम मण्डावी को नारियल फार्म, विनोद नागवंशी को बाल्टी, सुकचंद नेताम को आरी और सोनसिंह को प्रतीक चिन्ह के तौर पर कोट का सिम्बॉल आबंटित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अंतर्गत 28 मार्च से नामनिर्देशन पत्र वितरित किया गया जिसकी अंतिम तिथि 04 अप्रैल निर्धारित की गई थी। तदुपरांत 05 अप्रैल को प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा किए जाने के बाद कुल 09 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। कांकेर लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान होगा तथा प्राप्त मतों की गणना मंगलवार 04 जून को की जाएगी।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!