महुआ-स्वीप कार्यक्रम के तहत आओ बूथ चले अभियान कार्यक्रम हुआ आयोजित
ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान दौसा लोकसभा क्षेत्र के महुवा विधानसभा क्षेत्र के समस्त बूथों पर 07 अप्रैल तथा 14 अप्रैल 2024 को आओ बूथ चले अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार रविवार को मतदाता पर्ची व मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया गया इसी दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी लाखनसिंह गुर्जर के निर्देशन पर 07 व 14 अप्रैल 2024 रविवार को आओ बूथ चले अभियान के तहत मतदाता परिवारों को बूथ पर मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका का वितरण किया जाएगा नोडल अधिकारी स्वीप (बीडीओ) अनीता मीणा तथा सहायक नोडल अधिकारी स्वीप (सीबीईओ) शिवदयाल मीना ने बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को आदेशित किया है कि 19 अप्रैल 2024 को मतदान दिवस पर मतदाता पर्ची तथा मार्गदर्शिका के महत्व को बताया कि आने वाले 07 व 14 अप्रैल 2024 को मतदाताओं को बूथ पर जाकर बीएलओ से अपनी तथा परिवार जनों की मतदाता पर्ची तथा मार्गदर्शीका प्राप्त कर आओ बूथ चले अभियान को सफल बनायें साथ ही स्वीप कोऑर्डिनेटर रोहिताश कुमार शर्मा ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न एप्स जैसे वी.एच.ए. के माध्यम से वोटर लिस्ट में नाम व क्रमांक की जानकारी, सि-विजिल पर आचार संहिता उल्लंघन की जानकारी केवाईसी के द्वारा अपने उम्मीदवार को जानो वोटर हेल्प डेस्क वॉलिंटियर्स तथा सीईओ साइट पर मतदान केंद्र पर सेल्फी से सर्टिफिकेट हैप्पी ऑवर्स में मतदान करने वाले मतदाताओं से वृक्षारोपण करने की जानकारी दी गई तथा संयुक्त परिवार की ओर से मतदान कर सेल्फी अपलोड करने तथा मतदान केंद्र पर स्थानीय शुभंकर के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जाएगा साथ ही सभी विभागों को निर्देशित किया कि अबकी बार मतदान प्रतिशत 75 पार की थीम पर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनावें इस अवसर पर डीएईआरओ श्रीराम मीना, स्वीप टीम की अनीता अवस्थी,हरिराम योगी,राजेश शर्मा,मुकेश कुमार गुर्जर सहित कर्मचारी तथा अधिकारी उपस्थित रहें