दो दिन से बिजली आपूर्ति ठप, फसलों की सिंचाई भी बाधित
अमीनगर सराय। सिंघावली अहीर पुलिया के पास बृहस्पतिवार रात सड़क हादसे में ट्रक की टक्कर से टूटे तार दो दिन बाद भी सही नहीं कराए गए। इसके चलते सिंघावली अहीर गांव के जंगल की विद्युत आपूर्ति ठप है और सिंचाई भी बाधित हो गई है।
मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर बृहस्पतिवार रात ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई थी। जिसमें ट्रक कार को घसीटता हुआ ले गया और एक खंभे से टकरा गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि ट्रक की टक्कर से तार टूट गए थे। इससे सिंघावली अहीर गांव के जंगल में नलकूपों की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई।
किसान सुभाष, नेपाल, मोनू, नरेश, उमरदीन और संजीव ने बताया कि ज्यादातर किसानों ने खेत में सब्जियों की फसल उगा रखी है, जिन्हें नियमित सिंचाई की जरूरत होती है। उन्होंने बताया कि दो दिन से बिजली आपूर्ति ठप होने से सिंचाई नहीं कर पा रहे, जिससे फसल बर्बाद होने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने घटनास्थल से ट्रक हटवाकर तार जुड़वाने और विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की।
उधर ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता केपी खान का कहना है कि टीम को भेजकर लाइन ठीक कराकर विद्युत आपूर्ति चालू करा दी जाएगी।
बागपत सत्यार्थ न्यूज संवाददाता अभिषेक शर्मा।
















Leave a Reply