रिपोर्ट ललित नामदेव
दि 06/04/2024
जिला ललितपुर
बानपुर,एक अदद देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार
ललितपुर/बानपुर , पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर के नेतृत्व में रोकथाम जुर्म जरायम चैकिंग संदिग्ध वाहन व तलाश वांछित/वारंटी हेतु।
उप निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार मय हमराह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध तमंचा लिए ग्राम पाह से बानपुर की तरफ जा रहा है । इस सूचना पर एक नफर अभियुक्त कल्लू पुत्र मुन्नीलाल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम पाह थाना बानपुर नाले के पुल से करीब 50 मीटर दूर बानपुर की ओर ग्राम पाह मार्ग बानपुर से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त से एक अदद तमंचा देसी 315 वोर लोहा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । अभियुक्त कल्लू पुत्र मुन्नीलाल के विरुद्ध मु.अ.स. 81/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अभियुक्त पंजीकृत किया गया अभियुक्त को न्यायालय समक्ष पेश किया गया ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1.मु.अ.स.247/99 धारा 302/307/323/506 भादवि थाना बानपुर
2.मु.अ.स.48/02 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बानपुर
3.मु.अ.स. 433/03 धारा 319/411 भादवि कोतवाली ललितपुर
4.मु.अ.स.446/03 धारा 319/411 भादवि कोतवाली ललितपुर
5.मु.अ.स.450/06 धारा 60 आबकारी अधि. कोतवाली ललितपुर
6.मु.अ.स.1728/06 धारा 04/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली ललितपुर
7.मु.अ.स. 2447/06 04/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली ललितपुर
8.मु.अ.स.4184/08 धारा 379/411 भादवि कोतवाली ललितपुर
9.मु.अ.स.4186/08 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली ललितपुर
10.मु.अ.स.720/11 धारा 25 आर्म्स एक्ट व 307 भादवि थाना बानपुर
11.मु.अ.स.592/12 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना बानपुर
12.मु.अ.स.1321/18 धारा 380/411 भादवि जीआरपी झांसी
13.मु.अ.स.81/24 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना बानपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम में विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर,उप निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार ,हे.कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार कांस्टेबल रविंद्र कुमार,कांस्टेबल प्रशांत कुमार ,मनीष कुमार शामिल है।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट


















Leave a Reply