13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। अमित सिंह
मैनपुरी 05 अप्रैल, 2024- सिविल जज (प्र.व.), प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमित सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दि. 11 मई को किया जाना था, परन्तु राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-24 हेतु अधिसूचना जारी कर दी गयी है, उक्त के परिपेक्ष्य में जिला एवं पुलिस प्रशासन की अतिव्यस्तता के दृष्टिगत कार्यपालक अध्यक्ष, उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के क्रम में आगामी 11 मई के स्थान पर अब दि. 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। उन्होने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को नियत कर नियत वादों की सूची कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित करें।