रिपोर्टर रवि भिवानी
संपर्क सूत्र 85299 44464
गांव चांग भिवानी
सरकारी स्कूल में बॉक्सिंग का अभ्यास कर रहे गांव चांग के दो बॉक्सरों पर हमला!
बीती रात को राजन और साहिल गांव चांग भिवानी सरकारी स्कूल में दो दोस्त अपने बॉक्सिंग का अभ्यास कर रहे थे, 19 वर्षीय राजन ने बताया अनिल रोहित जॉनी और जतिन गांव चांग के निवासी सरकारी स्कूल में आए और साहिल के साथ मारपीट करने लगे !
इस मारपीट होने के दौरान राजन उन्हें बचाने लगा तो उसके साथ भी लात घुसो के साथ मारपीट शुरू कर दी ! और जाते वक्त जान से मारने की धमकी दे दी! फिलहाल दोनों सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कर दिए गए है! और पुलिस ने हमलावरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है!


















Leave a Reply