Ashwin soni
Jabalpur
Madhya pradesh
जबलपुर में एएसआई 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार:
फर्जी केस की कहानी गढ़ी, प्रॉपर्टी डीलर से 20 लाख मांगे; लोकायुक्त ने पकड़ा
जबलपुर में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार रात डिलीवरी बॉय बनकर उसे गिरफ्तार किया है।
ASI ने प्रॉपर्टी डीलर को बैंक लोन से जुड़े मामले की जांच रफा-दफा करने का कहकर 20 लाख रुपए की डिमांड की थी। प्रॉपर्टी डीलर जब बैंक पहुंचे तो पता चला कि बैंक की तरफ से ऐसी कोई शिकायत पुलिस या STF में नहीं की गई है। इसके बाद उन्होंने लोकायुक्त में शिकायत की।
ASI निसार अली पहले शहर के गोहलपुर थाने में पदस्थ रहा है। उसे पता था कि मोहम्मद जावेद प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। वह जावेद की हर एक्टिविटी की जानकारी लेता रहता था। उसे जानकारी लगी कि बैंक का लोन नहीं चुकाने पर बैंक ने जावेद की गोहलपुर वाली प्रॉपर्टी (मकान) नीलाम कर दी है।
आरोपी ASI पुलिस डिपार्टमेंट में 26 साल से नौकरी पर है। वह सिपाही पदस्थ हुआ था। 3 साल पहले STF में था। 3 दिन पहले ही यूनिट से हटाकर उसे लाइन भेजा गया है।