शाहजहांपुर आग लगने से झोपड़ी सहित गृहस्ती जलकर हुई राख
रिपोर्टर गौरव शुक्ला
शाहजहांपुर अल्हागंज
गुरुवार की बीती शाम क्षेत्र के साहबगंज निवासी चंद्रावती 75 वर्षीय घर का काम निपटाना के बाद सोनी जा रही थी ।इस दौरान अचानक उनकी झोपड़ी में आग लग गई ।झोपड़ी से आग की लपेट उठती देख आसपास के ग्रामीण मदद को भागे जब तक ग्रामीण झोपड़ी के पास पहुंचे आग की लपटे और तेज हो गई । जिसके चलते झोपड़ी केअंदर से कुछ भी सामान निकाला नहीं जा सका, सामान निकालने के प्रयास में गांव एक युवक झुलस गया । पास में बंधी दो बकरी भी झुलस गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए आसपास के नलों से पानी भरकर डालना शुरू किया जिसके कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। । बुजुर्ग महिला चंद्रावती की पूरी गृहस्थी जलकर राखहो गई थी। पति की मौत के बाद से ही लड़कों से अलग बुजुर्ग महिला झोपड़ी में रहकर अपना जीवन करती थी। चंद्रावती ने बताया आग से उनके खाने-पीने का सामान कपड़े₹2000 की नगदी जलकर राख हो गई है। अब उनके सामने जीवन यापन करने की समस्याएं खड़ी हो गई है। जिला पंचायत सदस्य के पति रामकिशोर वर्मा ने राजस्व विभाग को सूचना देने के साथ ही बुजुर्ग महिला की हर संभव मदद दिलवाने की बात कही है।