न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
छात्रों ने मत का प्रयोग करने का दिया संदेश=कलेक्ट्रेट से निकाली मतदाता जागरूकता रैली, भयमुक्त होकर वोट डालने की की अपील
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और प्रत्येक मतदाता को मतदान केंद्र तक लाने के लिए जिले में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप गतिविधि के तहत करौली कलेक्ट्रेट से छात्रों ने मतदाता जागरूकता की रैली निकाली। मतदाता जागरूकता रैली को एडीएम राजवीर सिंह चौधरी, जिला परिषद सीईओ उदयभानु चारण , हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान छात्र क्षेत्र में 19 अप्रैल को लोकसभा सदस्य के लिए होने वाले मतदान के दौरान अपने मत का प्रयोग करने का संदेश देते चल रहे थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजवीर सिंह चौधरी ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत अन्य क्षेत्रों के मुकाबले कम रहा था। क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रत्येक मतदाता के लोकतंत्र के पर्व में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियां चलाई जा रही है। स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता रैली पोस्टर, बैनर, निबंध, लेखन सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है कलेक्ट्रेट से निकल गई रेली में स्कूली छात्र और स्काउट गाइड कैंडिडेट शामिल हुए। कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू हुई रैली पुरानी कलेक्टेट चौराहा, ट्रक यूनियन, सहित विभिन्न मार्ग से होकर गुजरी। रैली का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान केंद्र तक आने और मतदान केंद्र के लिए प्रेरित करना था।
उन्होंने बताया कि स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण के लिए प्रत्येक मतदाता की भागीदारी होना आवश्यक है। जिससे निष्पक्ष चुनाव द्वारा निर्धारित का चयन किया जा सके। इस दौरान करौली तहसीलदार स्काउट गाइड के मनीष शर्मा, आशीष कांत, कोशिक शाहिद और मौजूद रहे।