ग्राम बरपाली से देवलापाठ गांव गए दो युवक जिसमें से एक हुआ लापता
पोंडी से अमन सोनी की रिपोर्ट
यह घटना कल दिनांक 02/04/24 की है ग्राम बरपाली निवासी बुधराम यादव और भागवत यादव दोनों भाई अपने रिश्तेदार के यहाँ घूमने देवलापाठ गए हुए थे भागवत यादव वहीं पेड़ पर फले मुनगा तोड़ने भीड़ गया तब भाई बुधराम यादव ने अपने बड़े भाई भागवत यादव को कहा मैं घूम कर आ रहा हूँ उसके बाद घर से निकल कर बुधराम यादव कहाँ गया उसका पता अभी तक नहीं चला है उसके बाद कल दोपहर 12 बजे के आस पास बुधराम यादव चांपा रेलवे स्टेशन के पास के ओवर ब्रिज में दिखा उसके इस मामले में कुछ लोगों ने उसके परिजनों को सूचित किया लेकिन परिजनों के वहाँ आते तक बुधराम यादव फिर कहीं निकल गया था परिजनों ने बताया की बुधराम यादव नें नीले रंग का टी-शर्ट पहना है तथा कहीं आस पास दिखे तो इस नंबर पर संपर्क करें
+91 79745 52823
7067548593


















Leave a Reply