जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा गंजबासौदा
अंबा नगर के पास हुआ हादसा घायलों को उपचार के लिए शासकीय जन चिकित्सालय भेजा गया।
गंजबासौदा नगर से 10 किलोमीटर दूर अंबा नगर के समीप ग्राम जरोद में हादसा हुआ लगातार वाहनों की तेज रफ्तार यातायात नियमों का ठीक से पालन न करने के लिए आए दिन हादसे हो रहे हैं हादसे इतनी भीषण होते हैं कि उनकी मौके पर ही मौत हो जाती है और कई मामलों में लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं ऐसा ही एक हादसा अंबा नगर के समीप ग्राम जरोद के पास का है सिरोंज की ओर से आ रही कार ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में टूटकर अलग हो गया इस हादसे में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए ग्वालियर निवासी ऋषभ जैन विकास जैन सिरोंज की ओर से कार से बासौदा आ रहे थे उसी समय ट्रैक्टर चालक राजोदा निवासी अवतार सिंह सिरोंज की ओर जा रहे थे जैसे ही दोनों वहां ग्राम जरोद के पास पहुंचे तो ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें कार की तेज टक्कर के कारण ट्रैक्टर की घड़ी टूट कर अलग हो गई और ट्रैक्टर दो हिस्सों में अलग हो गया कार के ट्रैक्टर में टक्कर मारने से अवतार सिंह उछलकर ट्रैक्टर से बाहर आ गिरा जो बुरी तरह से घायल हो गया ट्रैक्टर की टक्कर से कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया उसमें सवार विकास जैन विमल जैन भी घायल हो गए जिनको नागरिकों की मदद से कार के लिए राजीव गांधी जन चिकित्सालय ले जाया गया।