भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता,और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 का जीपीएम जिले के विवेचकों को दिया गया प्रशिक्षण।
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही: भारतीय संसद द्वारा पारित किए गए नए अपराधिक कानून को दैनिक अभ्यास में लाने हेतु आज पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले के समस्त विवेचकों को नए कानून की जानकारी सहायक लोक अभियोजन अधिकारी श्री संजीव गुप्ता, सुश्री सुचिता सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमति निकिता तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री श्याम कुमार सिदार व श्री दीपक मिश्रा के द्वारा दिया गया।उक्त मीटिंग के दौरान प्रश्नोत्तरी के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को नए कानून के बारे में बताया गया एवं उनकी शंकाओं एवं समस्याओं का समाधान किया गया।