रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी
टेलर का डाला 11 हजार वोल्ट तार के चपेट में आया
डुमरी:प्रखंड के लोहेडीह पंचायत के करमाटोंगरी रेलवे गेट के समीप 500 मीटर के दूरी के पास रेलवे में अंडर ग्राउंड पुल का निर्माण हो रहा है।जिसको लेकर आज बुधवार की सुबह करीब 10 बजे टेलर जेएच
09एवाई 3505 से ढलाई के लिए डस्ट गिरा रहा था।उसी क्रम टेलर के द्वारा डस्ट गिरा कर पुनः टेलर अपना डाला गिरा रहा था उसी क्रम टेलर का डाला 11 हजार वोल्ट तार में फंस गया जिससे टेलर का चालक एवं उपचालक गाड़ी छोड़ कर भागने में कामयाब रहे।जैसे ही टेलर में बिजली का तार फंसा तो पावर हाउस परतापुर में अलार्म बजने लगा और दूरभाष के माध्यम से लाइन को काटने पर टेलर जलने से बच गया।वहीं चालक मो फिरोज खान से पूछने पर बताया कि सुपरवाइजर ने कोई सिग्नल नहीं दिया की टेलर के डाला में तार फंस रहा है और जैसे ही टेलर के डाला में 11 हजार वोल्ट तार फंसा तो सुपरवाइजर वहां से भाग निकले जब इसकी जानकारी सुपरवाइजर से पूछने पर सीधा जवाब दिया कि घटना को कोई टाल नहीं सकता है।