सांसद ,मंत्री से होता हुआ मानिकपुर विधायक तक पहुँचा 33 साल पुराना जनहित का मुद्दा !
रानीपुर के ग्रामीणो ने ज्ञापन देकर मानिकपुर विधायक से लगाई सड़क निर्माण की गुहार
सड़क निर्माण से रानीपुर कल्याणगढ़ से मानिकपुर की दूरी हो जाएगी आधी से भी कम , ग्रामीणों का समय के साथ बचेगा धन
सड़क निर्माण में सबसे बड़ी समस्या ये है की उक्त मार्ग रानीपुर टाइगर रिज़र्व के अंदर से निकलेगा !
वर्ष 1991 में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए लगाया था रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा
इस रास्ते से जिगनवाह, कुबरी , गिदूरहा , कटरा और मटिहा जैसे गाँव होंगे लाभान्वित
ग्रामीणों ने कहा कि अगर उक्त समस्या का निवारण न हुआ तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार
मानिकपुर विधायक को ज्ञापन देने के दौरान रानीपुर गाँव के सचिन पांडेय ,संजय पांडेय और ग्राम प्रधान इंद्रजीत कोल समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे
पुनीत द्विवेदी