नगर परिषद मोहगांव द्वारा घर-घर जन जागरूकता अभियान, नागरिकों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – मुख्य नगर परिषद अधिकारी के निर्देशानुसार नगर परिषद मोहगांव की टीम द्वारा विशेष रूप से संचालित जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत नगर के विभिन्न वार्डों एवं मोहल्लों में घर-घर जाकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
अभियान के दौरान नगर परिषद टीम ने नागरिकों को चार बिन (4-बिन प्रणाली) की जानकारी दी और बताया कि घर से ही कचरे को अलग-अलग कर नगर परिषद के कचरा वाहन में बने निर्धारित कंपार्टमेंट में ही डालें। नागरिकों से अपील की गई कि वे कूड़ा-कचरा इधर-उधर न फेंकें, डस्टबिन का नियमित उपयोग करें तथा अपने घर, गली और मोहल्ले को स्वच्छ बनाए रखने में नगर परिषद मोहगांव का सहयोग करें।
नगर परिषद अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने यह भी बताया कि घर से ही कचरे का पृथक्करण करने से स्वच्छता व्यवस्था बेहतर होती है और नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहायता मिलती है।

अभियान के अंत में उपस्थित नागरिकों को स्वच्छ एवं स्वस्थ नगर के निर्माण हेतु स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। नागरिकों ने भी स्वच्छता बनाए रखने और नगर परिषद के प्रयासों में पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया।
नगर परिषद मोहगांव द्वारा चलाया गया यह अभियान नगर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

















Leave a Reply