Advertisement

ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान का विकासखंड स्तरीय आयोजन

ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान का विकासखंड स्तरीय आयोजन

जन अभियान परिषद ने दो अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से दिया ग्राम विकास का संदेश

संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश (ग्राम विकास पखवाड़ा) के अंतर्गत विकासखंड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वामी विवेकानंद जयंती एवं ग्राम विकास पखवाड़ा के अवसर पर सौसर–पांढुर्णा में दो अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं ग्राम विकास को गति देना रहा।

स्वामी विवेकानंद जयंती पर व्याख्यान माला आयोजित
नगर स्थित प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यान माला कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
विकासखंड समन्वयक श्री दिलीप आठनेरे ने जन अभियान परिषद की प्रस्तावना रखते हुए परिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्री संदीप घाटोडे़ ने कहा कि जन अभियान परिषद शासन और समाज के बीच सेतु बनकर कार्य कर रहा है, जिससे योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच रहा है।


जिला पंचायत सदस्या श्रीमती सुनंदाबाई डोंगरे ने परिषद की ग्राम विकास गतिविधियों की सराहना की। इस अवसर पर श्री यादवेन्द्र घागरे, श्री राजेश मानकर एवं श्री शेषराव वाहने ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर विचार रखे।
परामर्शदाता श्री राजू वरूड़कर ने अभियान के उद्देश्य बताए। मंच संचालन श्री श्याम दलवी ने किया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों एवं प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए तथा भूतपूर्व छात्रों को अंकसूची वितरित की गई।

ग्राम विकास पखवाड़ा : विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम संपन्न
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, विकासखंड सौसर, जिला छिंदवाड़ा के तत्वावधान में ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश (ग्राम विकास पखवाड़ा) का विकासखंड स्तरीय आयोजन सौसर–पांढुर्णा में संपन्न हुआ। यह पखवाड़ा 12 से 26 जनवरी 2026 तक मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष पांढुर्णा श्री संदीप मोहोड, मुख्य अतिथि श्री मोरेश्वर मर्सकोले, श्री चंद्रशेखर अंबेडकर एवं विकासखंड समन्वयक श्री अनिल बोबडे द्वारा किया गया।


मुख्य अतिथि श्री संदीप मोहोड ने कौशल विकास, योग, ध्यान, स्वास्थ्य, सामाजिक समरसता एवं पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि गांवों की पारंपरिक व्यवस्थाओं को पुनर्जीवित करना आवश्यक है।
श्री अनिल बोबडे ने बताया कि जन अभियान परिषद के नेटवर्क के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।
कार्यक्रम में नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि श्री राजेंद्र भक्ते, श्री सुखदेव पाटिल, श्री गोपाल कोठे सहित अनेक परामर्शदाता एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट सामाजिक कार्य हेतु प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में श्री दिनेश सोमकुंवर ने आभार व्यक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!